नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। फिर सोमवार को निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पीएमओ ने दी है।
शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक कारोबारी और नीति-निर्माता भाग लेंगे। इसके अलावा सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी– ऑटो शो, कपड़ा और फैशन एक्सपो और राज्य की अनूठी शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर एक प्रदर्शनी।
मध्य प्रदेश दौरा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी। उसके बाद पीएम का असम दौरा में भी होना है, लेकिन उससे पहले बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में शरीक होंगे और अगले दिन निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। झुमोर बिनंदिनी, असम का एक लोक नृत्य है। मोदी मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK