चाईबासा। कोल्हन विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में मंत्री दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक 17 फरवरी को हुई। इसमें जिले की विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, पेयजल से संबंधित योजनाएं, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में पेयजल से संबंधित योजनाओं के तहत आगामी ग्रीष्म ऋतु को मद्देनजर रखते हुए पेयजल से संबंधित नई योजनाओं को लेने, नलकूप, जलमीनार आदि को तत्काल दुरुस्त करने, पंचायत स्तर से निगरानी करने के लिए सभी पेयजल योजनाओं का जियो टैग करने और विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत पेयजल सुलभता संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
इसके अलावा बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अवैध खनन पर पूर्णता लगाम लगाने के लिए ड्रोन बेस्ड सर्वे टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने, प्रदूषण मापने के लिए सूचकांकों का प्रयोग, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में वाइल्डलाइफ मॉनिटरिंग सिस्टम, घने जंगलों में जान माल की सुरक्षा के लिए हाई मास्क लाइट संबंधी प्रस्ताव भी रखे गए।
बैठक में स्वास्थ्य सेवा के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार की उचित निगरानी व्यवस्था, एनीमिया/स्किल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों को इलाज जिले में सुनिश्चित करने से संबंधित कार्यों को गति देना, कुपोषण मुक्त जिला की ओर आगे बढ़ने से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में सांसद जोबा माझी, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम शिंकू एवं मनोहरपुर विधायक जगत माझी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सेल/टाटा स्टील के प्रतिनिधि, 168 प्रभावित पंचायत के मुखिया, अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK