रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट, निरामया अस्पताल रांची और सेवा भारती सिल्ली के तत्त्वावधान में रविवार को सिल्ली में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें 260 मरीजों के आंखों की जांच की गई। 80 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, लेकिन 20 मरीजों को शुगर और बीपी के कारण 60 मरीजों को निरामया अस्पताल लाया गया। उनका ऑपरेशन सोमवार और मंगलवार को होगा।
यह शिविर क्लब के नेत्र विंग के चेयरमेन लक्ष्मी नारायण गुप्ता की देखरेख में समपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय पोद्दार भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि लायंस इंटरनेशनल के आवाह्न और प्राथमिकतानुसार क्लब द्वारा नियमित रूप से सुदूर क्षेत्रों में शिविर लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की जाती है। उनकी आंखों का निःशुल्क ऑपेरशन कर, चश्मा एवं दवाईयां देकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK