परीक्षा पे चर्चा के 8वें आयोजन के लिए रिकॉर्ड 3.5 करोड़ से अधिक पंजीकरण

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • भारत और विदेशों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने कराया पंजीकरण

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के रिकॉर्ड तीन करोड़ पचास लाख से अधिक की संख्‍या में भाग लेने के लिए आवेदन के साथ पंजीकरण पूरी हो गई है। यह संवादपरक कार्यक्रम परीक्षा से संबंधित तनाव को सीखने और उत्सव के माहौल में बदलने का राष्ट्रव्यापी आंदोलन है।

8वें परीक्षा पे चर्चा 2025 में भारत और विदेशों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी संख्‍या में पंजीकरण कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है। परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए उल्लेखनीय प्रतिपुष्टि एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करती है।

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक माईगॉव.इन पोर्टल पर संचालित किया गया। कार्यक्रम की अपार लोकप्रियता छात्रों को मानसिक सबलता प्रदान करने और परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की इसकी सफलता दर्शाती है।

शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रतिवर्ष यह संवादमूलक कार्यक्रम आयोजित करता है। शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बहुप्रतीक्षित उत्सव बन गया है। 2024 में परीक्षा पे चर्चा का 7वां आयोजन नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में किया गया था और इसकी व्यापक सराहना हुई थी।

पीपीसी की भावना के अनुरूप, 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) को स्कूल स्तर की गतिविधियों की श्रृंखला आरंभ हुई है, जो 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक चलेगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास और उन्‍हें परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है।

इन गतिविधियों द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2025 सीखने में अनुकूलन, सकारात्मकता और प्रसन्‍नता के संदेश को बल देता है और सुनिश्चित करता है कि शिक्षा को दबाव वाले काम की बजाय जीवन-यात्रा के एक हिस्‍से के रूप में मनाया जाए।

ये गतिविधियां शामिल

  • स्वदेशी खेल सत्र
  • मैराथन दौड़
  • मीम (नकल उतारना) प्रतियोगिताएं
  • नुक्कड़ नाटक
  • योग और ध्यान सत्र
  • पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं
  • प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन
  • मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र
  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के छात्रों की प्रस्‍तुतियां

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *