जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुम्हरिया के अध्यक्ष

झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के कांके कुम्हरिया स्थित पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं संयोजिका विनीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज से उनके कक्ष में मुलाकात की।

मौके पर स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं उनके अभिभावक मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद सिंह के द्वारा की बरती जा रही अनियमितता, दुर्व्यवहार एवं कानून का उल्लंघन करने की बात कही।

ज्ञापन में कहा गया है कि, स्कूल के प्राचार्य के द्वारा कक्षा एक से दसवीं तक के छात्रों से 100 रुपये लेकर टाई बेल्ट और आई कार्ड बेचे गए। साथ ही स्कूल में मध्याह्न भोजन मनमाने तरीके से परोसे जा रहे हैं। इससे छात्रों को सही पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है और माह के अंतिम दिन में अध्यक्ष और संयोजिका को बुलाकर दबाव बनाकर और डरा धमकाकर मिड डे मील की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से अपने मनचाही दुकान में कराते हैं। स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर छात्रों के माध्यम से अपनी कार में रखवाते हैं और घर ले जाते हैं, ताकि उनके घर का खाना बन सके।

स्कूल के अध्यक्ष ने शिक्षा अधीक्षक से कहा कि दो दिनों के अंदर इन सारी बिंदुओं पर जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की जाए और प्राचार्य को निलंबित किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम सभी स्थानीय लोग बाध्य होकर स्कूल गेट पर उग्र आनंदोलन करेंगे।

इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि ये मामला चिंताजनक है। उन्होंने मामले की जांच करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिभावक भोला महतो, प्रह्लाद महतो, सत्यम कुमार, अरुण उरांव के अलावे स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद थे। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8