नयी दिल्ली (पीटीआई)। सोशल मीडिया पर करीब 30 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक हाथ में तलवार लेकर किसी को धमकाते और गाली देते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो के दूसरे हिस्से में कुछ युवक पुलिस की मौजूदगी में सरेआम कान पकड़कर कहते दिख रहे हैं कि आज के बाद वे ऐसे वीडियो नहीं बनाएंगे और तलवारें भी नहीं चलाएंगे…। दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है। वीडियो में दिख रहे सभी युवक मुस्लिम समुदाय से हैं।
पीटीआई की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भोपाल का है। इसमें किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर एक यूजर ने 2 जनवरी, 2025 को एक वायरल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के अंदर टेक्सट में लिखा है, “जिहादियों को पुलिस ने कैसे जवाब दिया। जय हो योगी बाबा की। शेयर करने में कमी न रखे पूरा देखे।
वीडियो में आगे लिखा है, “खुले में तलवार और गन लहरा रहे और गालियां दे रहे थे फिर क्या हुआ बाबा ने …” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल
दावे की पुष्टि के लिए वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ‘लाइव हिंदुस्तान’ की वेबसाइट पर 1 जनवरी, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो के दोनों हिस्सों के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां गजनी नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवार लहराते और गाली-गलौज करते हुए धमकी भरा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद पुलिस तक उसकी शिकायत पहुंची थी। बाद में पुलिस ने युवकों को सरेआम कान पकड़कर सड़क पर घुमाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
रिपोर्ट में टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के हवाले से बताया गया कि वीडियो में दिख रहे बदमाशों के नाम नितेश जाटव उर्फ गजनी, रितिक वाल्मीकि, जय राउत, लक्की सेन और आकाश हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV (मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़) की वेबसाइट पर 31 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि धमकी भरा वीडियो वायरल होने के 12 घंटे के भीतर ही टीटी नगर थाना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सबक सिखाने के मकसद से सभी बदमाशों को सरेआम कान पकड़कर सड़क पर घुमाया। रिपोर्ट में बदमाशों के नाम आकाश गजबी, उदय सराठे, आकाश सोनी, नितेश जाटव, लक्की सेन, जय रावत, और रितिक वाल्मीकि बताया गया।

जांच के दौरान डेस्क को ‘टीवी9 (मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़)’ के यूट्यूब चैनल पर टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का वीडियो बाइट भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि एक फरियादी ने सूचना दी थी कि कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की और गाड़ी खड़ी करने पर उनसे पैसे की मांग की। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुष्टि के लिये डेस्क ने टीटी नगर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया से संपर्क किया। उन्होंने पीटीआई को बताया, “मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद के बाद बदले की भावना से बदमाशों ने धमकी भरा वीडियो जारी किया था। बाद में पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, सभी आरोपी हिंदू समुदाय से हैं।”
हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भोपाल का है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मध्य प्रदेश के इस वीडियो को यूजर्स उत्तर प्रदेश का बताकर इसे सांप्रदायिक और गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
यह कहानी मूल रूप से [पीटीआई] द्वारा प्रकाशित की गई थी { https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2168437} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX