
देवघर। सारठ प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय, सबैजोर प्रांगण में करैहिया संकुल के शिक्षकों की बैठक सीआरपी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिशु पंजी संधारण एवं अपार आईडी जल्द तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का विस्तृत विवरण एकत्रित करते हुए फार्मेट में भरने का निर्देश दिया गया।
शिशु पंजी प्रपत्र में 52 कालम में बच्चों से संबंधित सही जानकारी भरने की जानकारी पूर्व में दी गई थी, लेकिन अभी तक शिशु पंजी संधारण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। दो दिनों के अंदर बाल गणना कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापकों समेत बैठक में शामिल शिक्षकों को दी गई। वहीं सभी बच्चों का अपार आईडी जल्दी से बनाने का निर्देश भी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया गया।
मौके पर शिक्षक विनय कुमार, सर्वेश्वर मंडल, दिलीप कुमार राय, निरंजन कुमार,विश्वनाथ पंडित, श्यामाकांत झा, सत्यनारायण सिंह, रणधीर तिवारी, उज्जवल तिवारी, राजेश राय, राजेश्वर प्रसाद सिंह,निरंजन राय, बासुकीनाथ दत्त, जयप्रकाश दास, निवास चन्द्र मंडल, उमाशंकर कापड़ी, रामानंद सिंह, हरिहर दत्ता, सुनील यादव, प्रकाश कापड़ी, ललन साह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX