अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई, वसूला 84.45 लाख जुर्माना

झारखंड
Spread the love

  • जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 28 जनवरी, 2025 को अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

433 अभियुक्तों के विरुद्ध 120 एफआईआर

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रांची जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27 जनवरी, 2025 तक अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर विभिन्न थानों में 433 अभियुक्तों के विरुद्ध 120 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही, 84.45 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है। डीएमओ ने बताया कि अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 421 वाहनों को भी जब्त किया गया और 122 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।

अवैध खनन, परिवहन, भंडरण रोकें

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बालू खनिज के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के सहयोग से अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर रोक लगाने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार ने सभी सीओ से कहा कि कार्रवाई के लिए पुलिस बल की आवश्यकता हो तो ससमय जानकारी दें।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8