शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर संघ का 15 जनवरी तक का अल्‍टीमेटम

झारखंड
Spread the love

  • प्रदेश कार्यसमिति में एमएसीपी का लाभ देने व वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक रांची के कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में 21 दिसंबर को हुई। संघ के पदधारियों ने शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर संघ का 15 जनवरी तक का अल्‍टीमेटम दिया। एमएसीपी का लाभ देने व वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की।

संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रमोशन 15 जनवरी तक जिला द्वारा नहीं दिया जाता है तो एक बार फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही, कार्मिक विभाग के निर्देश के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद के प्रमोशन के लिए वरीयता निर्धारित किया जाए।

पदधारियों ने कहा कि चुनाव के पूर्व शिक्षक को एमएसपी लाभ देने के लिए आगे की कार्रवाई की संचिका बढ़ाई जाए। 1 जनवरी, 2006 के उत्क्रमित वेतन विसंगति को दूर किया जाए।

आज की बैठक में अनूप केसरी, राममूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, असदुल्लाह, संतोष कुमार, दीपक दत्ता, रमेश कुमार, सुधीर दुबे, सुनील दुबे, दिलीप श्रीवास्तव, सलीम सहाय, अमरेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अजय कुमार, विभूति कुमार, निरंजन कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX