गिरिडीह। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि बरहसमिया कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल के आसपास कुछ अपराधी एकत्रित हुए है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन और अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया एवं पुलिस निरीक्षक, सरिया अंचल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिरनी, थाना प्रभारी राजधनवार एवं अन्य पदाधिकारी और सशस्त्र बल के साथ घुज्जी जंगल पहुंचे। पुलिस बल को देखकर अपराधी भागने लगे, जिन्हें दौड़कर पकड़ा गया।
पकड़े गये सभी अपराधियों से बारी-बारी से नाम-पता पूछा गया। उन्होंने अपना नाम मो समीर अंसारी (पे0 मो0 नसीरूद्दीन अंसारी), मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा (पे0 महफुज आलम उर्फ हलीम अंसारी), दोनो सा0 लालबाजार, रेहान अंसारी (पे0 मिनहाज अंसारी, सा0 ममअहरी), रिजवान अंसारी (पे0 मुमताज अंसारी, सा0 लालबाजार, चारो थाना धनवार), फनीभूषण साव (पे0 नकुल साव), शिबू साव (पे0 गोविन्द साव), दोनो सा0 जितकुण्डी, थाना बिरनी जिला गिरिडीह बताया।
सभी पकड़े गये अपराधियों के तलाशी लेने क्रम में मो समीर अंसारी और मिराज्जुदीन अंसारी उर्फ राजा के कमर से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ। सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछने पर सभी ने यह स्वीकार किया कि ये सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसके अलावे एक लाल रंग का बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किया गया।
इसके बाद थाना प्रभारी बिरनी के स्वलिखित बयान के आधार पर बिरनी थाना कांड में मामला दर्ज किया गया। पकडे गये उक्त अपराधियों से कडाई से पूछताछ करने पर मो समीर अंसारी, मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फनीभूषण साव, शिबू साव सभी ने स्वीकार किए कि 1 दिसंबर, 2024 को बिरनी थाना अंतर्गत बिरजापुर पडरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर हथियार दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाईल एवं अपाची मोटरसाईकिल लूटपाट इन्ही लोगों द्वारा किया गया था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX