सुजीत कुमार केसरी
पिठोरिया। रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा के बैनर तले नगड़ी स्थित केसरी बैंक्विट हॉल में रविवार को रांची सहित खूंटी, गुमला लोहरदगा और सिमडेगा जिले के पदधारियों की बैठक हुई। इसमें उक्त जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री विशेष रूप से शामिल हुए।
सभी पांच ज़िलों के पदधारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि केसरवानी वैवाहिक परिचय सम्मेलन सह मिलन समारोह का 9 फरवरी, 2025 को रांची स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप में निलान्द्री भवन में आयोजित किया जाएगा। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तय करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता रांची ज़िला केसरवानी वैश्य सभा के उपाध्यक्ष हेमंत केसरी, संचालन महामंत्री मनीष केसरी और धन्यवाद नगड़ी केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष रामजीवन केसरी ने किया।
मौक़े पर वरीय संरक्षक तपेश्वर केसरी, दौलत राम केसरी, प्रेमसागर केसरी, रेखा केसरी, नेहा केसरी, अनिल केसरी, दिनेश केसरी, मोहन केसरी, श्याम केसरी, मनीष केसरी, विनोद केसरी, मनोज केसरी, मनोहर केसरी, राम जीवन केसरी, द्वारिका नाथ साहू, राधेश्याम केसरी, सुनील केसरी, अरविंद केसरी, अखिलेश केसरी, दीपक केसरी, विमल केसरी, संजय चौधरी, आदित्य केशरी, रवि कुमार केसरी, दिलीप कुमार केसरी, मनीष केसरी, मनोहर लाल केसरी, प्रदीप कुमार केसरी, कमलेश कुमार केसरी सहित अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX