- सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद में भागीदारी जरूरी : डॉ बीके अग्रवाल
रांची। खेलकूद में भाग लेने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि बौद्धिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास भी होता है। वह युवा जीवन में आने वाली चुनौतियां का बेहतर ढंग से सामना करने में समर्थ बनता है। उक्त बातें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का निदेशक छात्र कल्याण डॉ बीके अग्रवाल ने शुक्रवार को कही। वे रांची कृषि महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद में भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में जो खेल भावना, अनुशासन एवं समन्वय भाव खेलकूद के दौरान रहता है वह सालों भर और प्रत्येक गतिविधि में रहना चाहिए। विद्यार्थी सुबह से मैदान में दिखेंगे तो खेलकूद संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया की जाएंगी। कम से कम 25-30 प्रतिशत विद्यार्थियों को जरूर खेलकूद में भाग लेना चाहिए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ शंभूनाथ कर्मकार ने कहा कि कॉलेज का प्लेग्राउंड सालों भर साफ सुथरा एवं मेंटेंड रहना चाहिए। यहां लाइट की भी समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए, ताकि शाम में भी विद्यार्थी खेल सकें।
कृषि महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने निदेशक छात्र कल्याण से आग्रह किया कि अनुबंध के आधार पर एक कोच की नियुक्ति यथाशीघ्र की जाए, जो विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रैक्टिस करा सके। संचालन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के मृदा एवं जल संरक्षण विभाग के अध्यक्ष और प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी परियोजना के परियोजना समन्वयक डॉ राकेश शारदा, बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के एसोसिएट डीन प्रो डीके रुसिया और बीएयू के क्रीडा़ समन्वयक डॉ एमके बर्णवाल भी उपस्थित थे।
आयोजन समिति के डॉ मिंटू जॉब, डॉ शशि किरण तिर्की, डॉ शिवम मिश्र, राकेश कुमार महतो, हर्ष कुमार, प्रीति ज्योत्सना तिर्की, प्रीति कुमारी मुर्मू की सक्रिय भूमिका रही। आज छात्र और छात्राओं के वर्ग में विभिन्न प्रकार की दौड़कूद प्रतियोगिताएं हुईं। शनिवार को समापन समारोह में कुलपति डॉ एससी दुबे विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX