
पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है, जहां बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा खत्म होने के बाद से अभ्यर्थियों का हंगामा जारी है।
पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाया है। हंगामे की जानकारी मिलते ही पटना के डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम देने पहुंचे। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर की सील पहले से खुली हुई थी, पेपर आधे घंटे की देरी से मिला। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया। हंगामे के बाद पटना के डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पर पहुंचे थे।
पुलिस बल बापू धाम एग्जाम सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने में जुटी थी। इसी दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह एक अभ्यर्थी की ओर बढ़े और अचानक थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेhttps://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX