- डोरंडा कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी इब्राहिम को हटाने की मांग
रांची। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने विद्यार्थियों के विभिन्न मामलों को लेकर रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की। कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। विवि प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया। आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता अब्दुल रबनवाज ने किया।
छात्रों का आरोप है कि डोरंडा कॉलेज में अस्थाई रूप से कार्यरत इब्राहिम ने 27 नवंबर, 2024 को एनएसयूआई के जिला महासचिव अब्दुल रवानवाज के साथ हाथापाई की। धर्म एवं जाति सूचक गली दी। इब्राहिम द्वारा लगातार कॉलेज में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर विद्यार्थियों को भड़काने का काम किया जाता है। ऑपरेटर के पद में रहते हुए भी आज तक कभी वह ऑफिस में नहीं रहते हैं।
यह भी आरोप लगाया कि हमेशा पैसे लेकर छात्रों का एडमिशन कराने एवं ठेकेदारी में इब्राहित संलिप्त रहता हैं। एक लिखित ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य को कुछ दिन पहले दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद आज एनएसयूआई एवं जेसीएम छात्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने गेट में तालाबंदी की। रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा।
हंगामा देखकर कुलपति ने फोन कर के कहा कि आज वे रांची में नहीं हैं। परसो सभी प्रतिनिधिमंडल के साथ यूनिवर्सिटी में बैठक की जाएगी। कुलपति से वार्ता के बाद तलाबंदी खत्म की गई।
संगठन ने रांची विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को अभिलंब स्थाई रूप से खोलने, हर वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने, ज्ञापन में दिए मुद्दों पर जल्द निर्णय लेने की मांग की। मौके पर एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना, विश्वजीत, अमन राज, अकमल राजा, शाहिद, राजू, विनीत, पिंटू, सोहैब सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX