इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट में टीआरएल के नागपुरी विभाग ने जीता गोल्‍ड

झारखंड
Spread the love

  • बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन

रांची। रांची यूनिवर्सिटी का इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट रीझ-रंग 2024-25 में स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के छात्रों ने लोक नृत्य प्रतियोगिता के तहत ‘कलशा नृत्य’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। बता दें कि स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के छात्र-छात्राओं ने कलशा नृत्य की शानदार प्रस्‍तुति से लोगों का मन मोह लिया।

इस बेहतरीन प्रदर्शन पर टीम मैनेजर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि यह तो आगाज है। अंजाम अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम 8 से 12 जनवरी, 2025 तक पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में गोल्ड हासिल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति की छाप छोड़नी है।

विभाग प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी एवं डॉ रीझू नायक ने कहा कि ने संयुक्त रूप से कहा कि नागपुरी विभाग में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारे छात्रों में अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा व विश्वास है कि इस बार पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में हमारे नागपुरी विभाग के छात्र परचम लहराएंगे।

छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन व उपलब्धि पर पूरे संकाय में खुशी की लहर है। रवि कुमार, पूनम भगत, अनुप गाड़ी, राजकुमार, प्रभा हेमरोम, बसंती मुंडा, चंदा देवी ने सबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विजयी नृत्य दल में सरस्वती कुमारी, आरती लिंडा, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, कल्पना उरांव, प्रीति लकड़ा, सोनी कुमारी, गुड़िया कुजूर, सुहानी लिंडा, उषा कुमारी एवं ढांक, नगाड़ा, झांझ व शहनाई पर क्रमशः सुनील कुमार महतो, सोनू सपवार दीपक उरांव आशीष महतो मुख्य थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *