कांके (रांची)। माचो सिटी पुंदाग की टीम स्वर्गीय मोहम्मद हाशिम मेमोरियल शहीद शेख भिखारी गोल्ड कप फुटबाल डे नाइट टूर्नामेंट की विजेता बनी। रविवार को सीआईपी शेख भिखारी मैदान में खेले गए फाइनल मैच में माचो सिटी पुंदाग ने बीएफसी बड़गाई की टीम को 1- 0 से हरा दिया। मैन आफ द सीरीज चुने गए नाइजीरियन खिलाड़ी शेशे ने 56 वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। शुरू से ही माचो सिटी पुंदाग की टीम ने खेल में दबदबा बनाए रखा।
इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, मुख्य संरक्षक मुश्ताक आलम, अध्यक्ष मुख्तार आलम, विशिष्ट अतिथि कलाम आजाद और राजेश सिंह के द्वारा किया गया।
विजेता टीम को आयोजन कमेटी के मुख्य संरक्षक झामुमो रांची जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, अध्यक्ष मुख्तार आलम, समिति के सचिव इम्तियाज अहमद अंकल, मोहम्मद शाहिद, इमरान, ईरम अली, कलाम आजाद, फरीद खान, दिलीप साहू, दीपक साहू, पंकज साहू, माहिर खान, सार्जेंन खान, सैफ और मीडिया प्रभारी मंजर आलम ने पांच लाख और कप प्रदान किया।
उपविजेता बीएफसी बड़गाई की टीम को तीन लाख और कप दिया गया। मैन आफ द सीरीज शेशे को टीवीएस स्कूटी पुरस्कार के रूप में दिया गया।
टूर्नामेंट के आयोजन में उपाध्यक्ष सरफराज आलम, संरक्षक अबुल कलाम, शादाब मोनू, आमान फैसल, शाहबाज, महफूज लल्लू, नसीम, जावेद, मेराज, छोटू, शमीम रिंकू, तबरेज आलम का अहम योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX