उत्तर प्रदेश। दुखद खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आ रही है, जहां मोटरसाइकिल सवार समेत दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गयी।
आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो गयी। राहगीरों और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की।
एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपनी 9 वर्षीय भतीजी और दो वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहे थे।
पुलिया के पास अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट गया। बाइक सवार तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। तीनों की जलकर मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाने नहीं दिया। गोरखपुर में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया।
उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से बात कर उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने इस हादसे में मारे गये शख्स और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्त की। इधर, पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई।