पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय के सभागार में डीएमएफटी के तहत किये जा रहे कार्यों की बुधवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में स्वीकृत योजनाओं के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये। उन्होंने एमएमसीएच में सीसीटीवी का अधिष्ठापन, एमएमसीएच में एम्बुलैंस सप्लाई, मॉड्यूलर टॉयलेट सप्लाई, एमएमसीएच में दीदी किचन की प्रगति आदि की समीक्षा की।
इस दौरान कई योजनाओं का टेंडर निकाले जाने की बात कही गयी, वहीं कुई योजनाओं में कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इस दौरान उपायुक्त ने जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है या टेंडर भी नहीं हुआ है, उस संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। इसके अतरिक्त एजेंडावार प्राप्त अन्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, डीएफओ, पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी सभागार से जुड़े। प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख,मुखिया व उप मुखिया वर्चुअल मोड से जुड़े रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX