स्कूली लड़कियों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रथा को बढ़ावा देगा सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

  • कंपनी और एचएलएल प्रबंधन अकादमी में हुआ एमओयू

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-1, आसनसोल सीएसआर परियोजना के अंतर्गत स्कूली लड़कियों के बीच स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता, निपटान और प्रशिक्षण देगा। इसके लिए एचएलएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए), तिरूवनंतपुरम, केरल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

परियोजना की लागत 75 लाख रुपये है। इसके तहत 15 सरकारी स्कूलों में 16 इंसीनरेटर के साथ 20 सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी। आसनसोल के स्कूली छात्राओं के बीच स्वस्थ मासिक धर्म प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए वित वर्ष 2024-25 से वित वर्ष 2026-27 अवधि के दौरान इन स्कूलों को लगभग 6 लाख 29 हजार सैनेटरी नैपकिन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

आगामी तीन वित्तीय वर्षों में समय-समय पर स्कूली लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुक करने का काम किया जाएगा। इसके लिए जागरुकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

सीएमपीडीआई की ओर से क्षेत्रीय संस्थान-1, आसनसोल के क्षेत्रीय निदेशक इरशाद अहमद एवं एचएलएल प्रबंधन अकादमी और अपशिष्ट प्रबंधन प्रभाग के उपाध्यक्ष श्रीमती शामनाद शम्सुद्दीन ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX