बीआईटी मेसरा में चंदन मेमोरियल आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट : पहले दिन हुए तीन मैच

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। बीआईटी मेसरा में चंदन मेमोरियल आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा संस्करण 29 दिसंबर को शुरू हुआ। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में बीआईटी क्रिकेट क्लब, लूडो किंग्स, यंग गन्स और ग्रुप बी में रुडिया फाइटर्स, सर्जिकल स्ट्राइकर्स, तुरुप इलेवन शामिल हैं। पहले दिन तीन मैच खेले गए।

पहला मैच बीआईटी क्रिकेट क्लब बनाम लूडो किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लूडो किंग्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बीआईटी क्रिकेट क्लब 12 ओवर में 44 रन पर ऑल आउट हो गई। क्लब के लिए श्लोक ने 10 रन बनाए। लूडो किंग्स के दीपेश ने 6 विकेट लिए।

जवाब में लूडो किंग्स ने 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए। श्रवण 16, गौरव 17 नाबाद और सन्नी 12 रन बनाकर आउट हुए। बीआइटी क्लब की ओर से उदित ने 1 विकेट लिये। लूडो किंग्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच दीपेश रहे।

दूसरा मैच बीआईटी क्रिकेट क्लब बनाम यंग गन्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बीआइटी क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। यंग गन्स 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 बनाई। साहिल ने 46, सागर ने 28 रन बनाए। बीआइटी क्लब की ओर से प्रभाकर व मनोज ने एक-एक विकेट लिये।

जवाब में बीआईटी क्रिकेट क्लब 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 68 रन बना पाई। अभय ने 22, श्लोक ने 13, आलोक ने 16 रन बनाए। यंग गन्स की ओर से सागर ने 2 विकेट लिए। यंग गन्स ने 40 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सागर रहे।

तीसरा मैच लूडोकिंग्स बनाम यंग गन्स के बीच खेला गया। टॉस लूडो किंग्स ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 10 ओवर में यंग गन्स का स्कोर 10 विकेट खोकर 59 रन रहा। मन्नू ने 24 रन बनाए। श्रवण, विजय और दीपेश ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए।

जवाब में लूडो किंग्स ने 7.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए। श्रवण ने 40 रन बनाए। लूडो किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच श्रवण रहे।

लूडो किंग्स और यंग गन्स सेमीफाइनल में पहुंच गए। ग्रुप ए के मैच कल खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल 31 दिसंबर को खेले जाएंगे। चंदन के पिता जीतलाल महतो टूर्नामेंट के प्रमुख प्रायोजक हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX