कल्‍याण विभाग का बड़ा बाबू 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने समेकेतिक जनजाति विकास अभिकरण (कल्याण विभाग) के बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव को ₹50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए लाभुक से योजना में लाभ दिलाने के एवज में घूस की मांग की थी।

जिला कल्याण विभाग में एसीबी ने 5 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की। इससे  हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए घूस लेते हुए कल्याण विभाग के बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसबीबी, रांची को परिवादी इमरान खान, पिता-तौहिद खान, पता-ग्राम-निरहु, पो०-चरहु, थाना-बगडु (किस्को) निवासी ने लिखित आवेदन दि‍या था।

आवेदन में बताया था कि परिवादी जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना अंतर्गत लोहरदगा के लिए ग्राम-चरहु, पंचायत अरेया, पो-चरहु, प्रखंड-किस्को में अल्पसंख्यक मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण के लिए योजना की प्राकलित राशि‍ 24,98,000 रुपये है। परिवादी उसका अध्यक्ष है। कब्रिस्तान घेराबंदी का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके एवज में परिवादी को 8,95,150 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

परिवादी के अनुसार कल्याण विभाग के बड़ा बाबू राजेन्द्र उरांव द्वारा 8 प्रतिशत के हिसाब से 70,000 रुपये रिश्वत के रूप में मंग की जा रही थी। परिवादी द्वारा कम कराने के बाद 50 हजार रुपये लेकर काम करने को राजी हुए। बोले कि उक्त राशि नहीं देने पर फाइनल बिल की निकासी नही करेगें। परिवादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे।

आवेदन के सत्यापन के बाद राजेन्द्र उरांव पर लगे आरोपों को सत्य पाया गया। सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी ने 4 दिसंबर, 2024 को मामला दर्ज किया। प्राथमिकी अभियुक्त राजेन्द्र उरांव को टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ 5 दिसंबर, 2024 को कल्याण विभाग कार्यालय से गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम घूसखोर बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX