ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में अवार्ड सेरेमनी सह वार्षिकोत्सव ‘उदयन’ का आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उदयन’ की धूम रही। विद्यालय प्रांगण पूरी तरह से बच्चों की सकारात्मक उर्जा से सराबोर रहा। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, विधायक, शिक्षाविद डॉ एसबीपी मेहता, विद्यालय की सचिव श्रीमती किरण मेहता, शैक्षणिक निदेशिका डॉ सिमी मेहता, प्राचार्य रणजीत कुमार ठाकुर, शैक्षणिक समन्वयक रविशेखर एवं जूनियर विंग प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने संस्कृत श्लोकावृत्ति के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

वार्षिकोत्सव ‘उदयन’ का उद्देश्य 2023-24 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘ओ.पी.एस. मेरिटोरियस अवार्ड’ से सम्मानित कर प्रोत्साहन देना था। विद्यालय की ओर से पिछले तीन दशकों से प्रतिवर्ष 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में सेक्शन टॉपर को ₹1500 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र और अन्य सभी छात्र-छात्राओं को ₹1000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता रहा है।

इस वर्ष 98.8% अंक लाकर कक्षा-1 के सेक्शन टॉपर रहे 1 ’ए’ के विनिश फातिमा, अद्विक अधिराज और कक्षा 1’सी’ की आरोही गुप्ता। कक्षा-2 में 99.6% अंक लाकर कक्षा 2-बी की सेक्शन टॉपर रहीं अंबिका राज एवं अनुप्रिया कुमारी। कक्षा-3 में  3 ‘इ’ के आयुष कुमार महंता 99.6%अंक लाकर सेक्शन टॉपर रहे। कक्षा 4 में 99.7% अंक लाकर कौशिक कुमार सेक्शन टॉपर रहे। कक्षा 5 में 99.4% अंक लाकर ऋतिक रौनक सेक्शन टॉपर रहे, इनके अतिरिक्त कुल 419 बच्चों को 95% अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

ओपीएस मेरिटोरियस अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत जूनियर विंग प्रभारी राजकिशोर शर्मा के स्वागत अभिभाषण से हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय सेठ, चेयरमैन डॉ. एसबीपी मेहता, सेक्रेटरी श्रीमती किरण मेहता, शैक्षणिक निदेशिका डॉ. सिमी मेहता, प्राचार्य रणजीत कुमार ठाकुर, जूनियर विंग प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने पहली से पांचवीं तक के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति अद्भुत आत्मविभोर कर देनेवाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा हुई।

कक्षा तीन से पांच के बच्चों ने झूमे-झूमे ये नजारे .. स्वागत गान गाया। प्रेप और नर्सरी के बच्चों ने ‘अम्बा बगीचा’ नृत्य के माध्यम से मंच पर झारखंड की संस्कृति को सजीव करने की कोशिश की। प्रकृति के प्रति बच्चों के प्रेम को उजागर किया।

कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘एआई और ह्यूमन विंग’ के समन्वय को दिखाता हुआ अंग्रेजी ‘डांस ड्रामा’ ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इसमें बच्चों ने आधुनिक वैश्विक विकास में दोनों के बीच समन्वय बनाकर चलने के औचित्य पर बल दिया। अगला कार्यक्रम ‘मेरा जूता है जापानी’ था जिसे कक्षा एक से तीन के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतकर प्रांगण के माहौल को संगीतमय कर दिया। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने अपनी क्षेत्रीय भाषा का सम्मान करते हुए नागपुरी भाषा में गीत’ जल जंगल जमीन बचावा प्रस्तुत किया।

अपने अभिभाषण में संजय सेठ ने कहा कि प्रोत्साहन मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास की नींव है। वे विद्यालय परिसर में आते ही समझ गए, कि यहां के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पूरा विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। इस भव्य सफल आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार को अनेक शुभकामनाएं दीं।

चेयरमैन डॉ. एस.बी.पी. मेहता ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को समय के साथ समन्वय बनाकर चलने की सीख दी। साथ हीं पूरे विद्यालय परिवार के सम्मिलित कार्य की भूरि-भूरि सराहना की।

विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका डॉ सिमी मेहता ने भी अपने अभिभाषण में पुरस्कृत बच्चों को बधाई दीं। अभिभावकों के प्रति पर्याप्त सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल सुंदर आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।

मंच का संचालन शिक्षिका मधुमिता पटीटुंडी, देवलीना घोष एवं यशी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका मनीदीपा डे ने आभार प्रकट किया। सीसीए इंचार्ज सीमा देवघरिया के अथक परिश्रम एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम को भव्य सफलता मिली। कार्यक्रम का समापन सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान गाकर किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *