व्यक्तिगत और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने से बचें : निर्मल कौर

झारखंड
Spread the love

  • एसबीयू में अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा दिवस पर एक्‍सपर्ट टॉक आयोजित

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा दिवस के अवसर पर 4 दिसंबर को एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड की पूर्व डीजी श्रीमती निर्मल कौर थीं। उन्‍होंने आज के दौर में साइबर खतरों के बढ़ते मामलों के प्रति आगाह करते हुए इससे उपजे रैनसमवेयर, फिशिंग और स्पूफिंग के प्रति जानकारी दी।

श्रीमती कौर ने कहा कि अक्सर लोग व्यक्तिगत और संवेदनशील सूचनाएं एक-दूसरे से साझा करते हैं। इससे बचना चाहिए। साथ ही विश्वस्तरीय एंटीवायरस के इस्तेमाल और इंटरनेट से जुड़े माध्यमों की रोजाना मॉनिटरिंग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने संवेदनशील लिंक पर क्लिक करने और ओटीपी एवं पिन की जानकारी साझा करने की प्रति भी सचेत किया।

कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने साइबर सिक्योरिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए आज दुनिया में इसके बढ़ते खतरे के प्रति उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर करीबी नजर रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सके।

इस अवसर पर विवि के माननीय प्रभारी कुलपति श्रीधर डांडीन, कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. बी. सामंता, डॉ. प्रियंका, डॉ. मेघा, डॉ. दीप्ति एवं आनंद विश्वकर्मा एवं अन्य शिक्षकगण एवं विवि के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने  एक्सपर्ट टॉक के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX