सदर अस्‍पताल में पिछले 3 साल रखे हुए हैं बड़ी संख्या में वेंटिलेटर

झारखंड
Spread the love

  • एसडीओ के औचक निरिक्षण में हुआ खुलासा

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण शुक्रवार शाम को किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, एंबुलेंस उपलब्धता, ममता वाहन, इमरजेंसी ओपीडी, ब्लड बैंक, रोस्टर ड्यूटी उपस्थित पंजी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक एवं संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर अव्यवस्थाओं से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के पीछे के कारणों व उनके निवारण उपायों के अलावा अस्पताल कर्मियों के सामने आ रही व्यवहारिक समस्याओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का स्तर संतोषजनक मिला। इमरजेंसी ओपीडी में भी डॉक्टर मौजूद रहकर रोगियों को अच्छे से देख रहे थे। हालांकि रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी में प्रतिनियुक्त प्रसूति रोग विशेषज्ञ मौके पर अनुपस्थित मिली। इस पर अस्पताल उपाधीक्षक ने तत्काल संबंधित महिला चिकित्सक को फोन कर निर्देश दिया कि वे अपनी रोस्टर ड्यूटी में अविलंब उपस्थिति दर्ज करायें।

ब्लड बैंक में व्यवस्था अपेक्षानुरूप नहीं पाई गयी। डायलिसिस सेंटर में तीन रोगी मौके पर डायलिसिस करा रहे थे। डायलिसिस सेंटर के बाहर बैठे उनके परिजन अस्पताल की इस व्यवस्था से काफी संतुष्ट नजर आये।

निरीक्षण के क्रम में जानकारी मिली कि आईसीयू की स्थिति बेहतर नहीं है। बड़ी संख्या में वेंटिलेटर पिछले 3 साल से ऐसे ही रखे हुए हैं। उनका परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस पर उपाधीक्षक ने बताया कि वे प्रयासरत हैं। शीघ्र वेंटिलेटर परिचालन की स्थिति में आ जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केंद्र, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ममता वाहन कॉल सेंटर का मुआयना करने के साथ-साथ रोगियों तथा उनके परिजनों से फीडबैक भी लिया। एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त शेखर जमुवार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सदर अस्पताल की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है, अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर प्रगति भी हो रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX