विश्व मानवाधिकार दिवस पर लगे शिविर में 5 यूनिट रक्‍त जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर रक्तदान-महादान शिविर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 10 दिसंबर को लगाया। यह सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी (ख़ातिब रांची/मौलाना आज़ाद कॉलेज) और मौलाना तहजीबुल हसन रिज़वी (झारखंड वक़्फ़ बोर्ड/ज़फ़रिया मस्ज़िद रांची) ने किया।

शिविर में 5 यूनिट रक्तदान हुआ। हाई शुगर, कम वज़न, मौसमी दवा खाने, खाली पेट की वजह से 12 आवेदकों को रिजेक्‍ट किया गया। नियमित 4 रक्तदाता को लहू बोलेगा द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष वारिस पठान, उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह चाना, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, मीना कच्छप ने लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं सर्जन डॉ सयैद अल्तमस को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर में अधिवक्ता सयैद तनवीर, नियमित रक्तदाता मो सुलतान, नियमित रक्तदाता राकेश सिंह बंटी, समाजसेवी मसी, महिला अधिकार कार्यकर्ता अलोका कुजूर, संत ज़ेवियर कॉलेज के छात्र अभिनव झा, शिवाली सिंह, लहू बोलेगा के नदीम खान, साज़िद उमर, सयैद गुलरेज हैदर, मो मिनहाज़, मो शाहनवाज़, मो फहीमुद्दीन शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX