36 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, ये बने डीआईजी

बिहार देश
Spread the love

पटना। सुखद खबर बिहार से आई है, नीतीश सरकार ने 36 आईपीएस अफसरों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। गृह विभाग की ओर से सोमवार शाम को प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में 36 अफसरों के नाम हैं।

इसमें साल 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं। प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं। जिन आईपीएस का प्रमोशन का किया गया है, उनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ल, स्वप्ना मेश्राम शामिल हैं। वहीं 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है।

गणेश कुमार एडीजी बनेः केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। हाल ही में जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी से डीजी में प्रोन्नति दिए जाने के कारण एडीजी का एक पद रिक्त था। इसके अलावा, आठ आईपीएस को डीआईजी, जबकि तीन को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है। 

ये तीन अफसर बने आईजीः वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को डीआइजी से आइजी बनाया गया है। विवेक कुमार को अगले स्लाट में चौथे चरण का मिड करियर प्रशिक्षण में अनिवार्यत: शामिल होने की शर्त पर प्रोन्नति दी गई है।

ये अफसर बने डीआईजीः वहीं, बिहार सरकार ने 2010 बैच के सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा को डीआईजी बनाया है। उन्हें यह प्रोन्नति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दी गई है। वहीं 2011 बैच के हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम को एक जनवरी, 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।

इन्हें मिला प्रवर कोटि वेतनमानः सरकार ने प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों को प्रवर कोटि वेतनमान भी दिया है। इनमें चंदन कुमार कुशवाहा, अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरेाज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat।whatsapp।com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *