जनसंख्‍या वृद्धि पर बसपा नेता का अजीब बयान, कहीं ये बातें

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे वोटों की राजनीति शुरू हो गई है। एक से बढ़कर एक बयान पार्टी के नेता दे रहे हैं। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने दलित और आदिवासियों को ज्यादा आबादी बढ़ाने वाला बताया था। इसके बाद संभल के बसपा नेता हाजी शकील कुरैशी ने अजीब बयान दिया है। उन्‍होंने आबादी को कुदरत का करिश्मा, अल्लाह की देन, रहमत बताया। कहा कि जिसकी 4 बेटियां वह जन्नती।

जिले के प्रमुख मीट व्यवसायी बसपा विधानसभा प्रभारी और संभल चेयरमैन के पति हाजी शकील कुरैशी ने सपा विधायक के बयान की निंदा की। विधायक से अपने बयान पर माफी मांगने की नसीहत दी। इसके बाद बसपा नेता ने जनसंख्या को कुदरत का करिश्मा, अल्लाह की देन, रहमत कहा। उन्होंने 4 बेटियों वाले को जन्नती बताया। कहा कि औलाद को बादशाह दरगाह के चक्कर लगाते-लगाते थक गए। जनसंख्या कानून पर उन्होंने कहा कि सरकार आती है, कानून बनाती है। नई सरकार आती है, नया कानून आता है।