चक्रधरपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा की निगरानी में शनिवार को चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर से टोटो मतदाता रैली निकाली गई। शहर के ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया।
रैली को चक्रधरपुर अंचलाधिकारी और स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रखंड कार्यालय चक्रधरपुर परिसर से निकलकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र होते हुए पोटका पेट्रोल पंप तक पहुंची। नारेबाजी, पोस्टर, होडिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक सख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। मौके पर मतदाताओं से अपील की गई कि मतदान के दिन सभी कोई अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना मत का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही, अपने अस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj