- प्रत्येक माह की 17 तारीख को होगी समाज की बैठक
अरविंद अग्रवाल
छत्तरपुर (पलामू)। विश्वकर्मा समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में श्री राम जानकी मंदिर, मसीहानी के प्रांगण में रविवार को हुई। बैठक में विश्वकर्मा समाज के उत्थान को लेकर मंथन किया गया। कई वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। तभी समाज का विकास संभव है। प्रत्येक माह की 17 तारीख को समाज की बैठक होगी। प्रत्येक सदस्य एक निश्चित सदस्यता शुल्क जमा करेंगे, जो समाज के उत्थान के लिए काम आएगा।
बैठक में दूर दराज निवास करने वाले विश्वकर्मा परिवार को समाज से जोड़ने, उन्हें शिक्षा प्रदान करने, जागरूक करने पर भी चर्चा हुई। अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के लोगों को मिलकर सेवा भाव से एक दूसरे का साथ देना चाहिए। इससे हम सब खुद आगे बढ़ेंगे। दूसरे को भी आगे बढ़ाएंगे।
संचालन सचिव कामाख्या विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी बच्चों और नवयुवकों पर है। इसलिए बच्चों को शिक्षित एवं हुनरमंद बनाने की जरूरत है। जिला संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष ने शिक्षा और नशा से मुक्ति अभियान पर जोर दिया।
बैठक में रामनरेश विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, श्रीराम प्रसाद शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, बसंत विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, भगवान विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, प्रेमचंद विश्वकर्मा, फुलवा देवी सहित विश्वकर्मा परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj