तूटे बंधन पूरन आसा हरि के चरण रिद माहि निवासा…

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • प्रभात फेरि‍यों का हुआ मिलन, तीनों सम्मिलित रूप से पहुंची गुरुद्वारा साहब

रांची। बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,  कृष्णा नगर कॉलोनी से 9 नवंबर को सुबह 5.15 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली चौक पहुंची। यहां उसका मिलन गुरु सिंह सभा,  मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ की प्रभातफेरि‍यों से हुआ। वहां से तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित रूप से श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड गुरुद्वारा साहब पहुंची।

फेरी में स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,  गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, मनजीत कौर, जसपाल मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा ने ‘हरि गुण तोटि न आवई, कीमति कहण न जाई नानक गुरमुख हरिगुण रवहि, गुण महि रहे समाई…’ और ‘तूटे बंधन पूरन आसा हरि के चरण रिद माहि निवासा…’  एवं ‘ब्रहम गिआनी की सोभा ब्रहम गिआनी बनी नानक ब्रहम गिआनी सरब का धनी…’ जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल प्रभात फेरी का अंतिम दिन है। कल की प्रभात फेरी श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा साहब जाएगी। इसके साथ शहर की तमाम प्रभात फेरियों का समापन हो जाएगा। श्री पपनेजा ने बताया कि 14 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य दीवान सजाया जाएगा। इसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जगतार सिंह  जी जम्मू वाले एवं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी शबद गायन करेंगे। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।

दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा, जिसमें पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से इसी गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प से सुसज्जित सवारी पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

यह नगर कीर्तन मेट्रो गली, रातू रोड चौक, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चौक होते हुए रात 8 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर समाप्त हो जाएगा।

फेरी में अर्जुन दास मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरगोबिंद सिंह, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, हरीश तेहरी, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, कंवलजीत मिढ़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, मनीष गिरधर, कमल अरोड़ा, ईशान काठपाल, कुणाल चूचरा, मनीष मल्होत्रा, राजेन्द्र मक्कड़, भरत गाबा, अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, जीतू काठपाल, हरविंदर सिंह हन्नी, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल शामिल थे।

इसके अतिरिक्‍त बंसी मल्होत्रा, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मुंजाल, अंजना गिरधर, पलक थरेजा, अमन कौर, हरदेवी गिरधर, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढ़ा, हर्षा मिढ़ा, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, गुड़िया मिढ़ा, गूंज काठपाल, रजनी मक्कड़, अंजू काठपाल, पायल मल्होत्रा समेत अन्य भी शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *