शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, आंख में आई गंभीर चोट

झारखंड
Spread the love

गुमला। जिले के जारी स्थित सीकरी स्कूल में शिक्षक रणविजय सिंह ने छात्र असमीत उरांव को बेरहमी से पीट दिया। इससे ना केवल छात्र को शारीरिक चोटें आईं, बल्कि उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ा।

डंडे से किया प्रहार

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार को उस समय हुई, जब छात्र अस्मीत उरांव अपने सहपाठियों के साथ बैठा था। उसी वक्‍त सभी छात्र हल्ला करने लगे, जिसके कारण शिक्षक ने गुस्से में आकर छात्र को पहले अपमानित किया और फिर अचानक उस पर डंडे से प्रहार कर दिया। इससे बच्चे की आंख में गंभीर चोट आई। छात्र की चीखें सुनकर अन्य छात्र और शिक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मामला काफी बढ़ चुका था।

खर्च देने की बात

छात्र के घर पहुंचने पर परिजन उसे देखकर तुरंत थाना के लिए निकले। थाना में मामले को रफा दफा करने के लिए इलाज का खर्च देने की बात कही गयी। फिर परिजन हताश होकर पीड़ित बच्चे को चैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गुमला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मारपीट से इनकार

शिक्षक रणविजय सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि बच्चे क्लास रूम में शोर मचा रहे थे। तभी मैं उन्हें शांत कराने के उद्देश्य से गया, जिसमें भागादौड़ी के क्रम में बच्चे को डंडे से खरोंच लग गई। मारपीट की बात बेबुनियाद है। मैंने बच्चे के साथ मारपीट नहीं की है। घटना की सूचना पर चैनपुर सीओ भी अस्पताल पंहुच कर मामले की जानकारी ली। कहा कि‍ घटना की जांच करा कर दोषी के उपर कार्रवाई की जाएगी।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX