रांची। नारनौली अग्रवाल महिला समिति, रांची ने पिछले तीन साल से बिटिया के जन्म होने पर मां-बेटी को सम्मानित करने की अपनी परंपरा जारी रखी है। इसी कड़ी में समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने राजधानी रांची के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में बिटिया के जन्म होने पर मां और बेटी को बतौर उपहार फल, कपड़ा और खिलौना देकर सम्मानित किया।
बुजुर्गों ने मंगल गीत गाकर मां-बेटी को दिया आशीर्वाद
इस दौरान बुजुर्गों ने मंगल गीत गाकर मां-बेटी को आशीर्वाद दिया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुनीता अग्रवाल ने कहा कि समाज में बदलाव आ रहा है और बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। इस तरह के प्रयास समाज में जागरूकता लाएंगे और बेटियों को सम्मान मिलेगा। मौके पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।