पुलिस ने 16 लाख के 100 मोबाइल किए बरामद

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

मझिआंव (गढ़वा)। पुलिस ने 13 नवंबर को रात में मझिआंव बाजार के मां वैष्णवी मोबाईल दुकान में हुई का खुलासा कर दिया है। वेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों के करीब 100 पीस स्मार्टफोन चोरी कर ली गई थी। इसका अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख रुपये है। उक्त घटना के संबंध में वादी सुमित कुमार ने लिखित आवेदन देकर मझिआंव थाना में 16 नवंबर, 2024 को दर्ज किया था।

उक्त चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता लगाने और मोबाईल की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में कृष्णा कुमार चौधरी (पिता-राजेन्द्र चौधरी, ग्राम-भागोडीह, थाना-मझिआंव, जिला-गढ़वा) को पकड़ा गया। उसके पास से कांड में चोरी हुआ विवो कंपनी का एक मोबाईल बरामद किया गया। कृष्णा कुमार चौधरी ने बताया कि इस कांड में उसका साला मुकेश कुमार (पिता-सुरेन्द्र चौधरी,सा०-सोहबरीया, थाना-मेराल, जिला-गढ़वा) और साढू बसंत चौधरी (पिता-विनोद चौधरी, सा-डटमा, थाना+जिला-गढ़वा) ने 13 नवंबर, 2024 को रात में मां वैष्णवी मोबाईल दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर दो बोरी मोबाईल चोरी की।

दोनों बोरी को मुकेश चौधरी और बसंत चौधरी अपने मोटरसाइकिल में साथ लेकर गये थे। इसके बाद गठित टीम द्वारा मेराल थाना को सूचित करते हुए अभियुक्त मुकेश कुमार (पिता-सुरेन्द्र चौधरी, ग्राम-सोहबरीया, थाना-मेराल, जिला-गढ़वा) के घर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में उसके घर से इस कांड में चोरी मोबाईल से भरा हुआ एक बोरा बरामद किया गया।

मुकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों द्वारा चोरी एक बोरा मोबाईल गढ़वा थाना अतंर्गत ग्राम-डटमा में बड़े जीजा बसंत चौधरी के घर में छिपाकर रखा गया है। फिर गठित टीम द्वारा गढ़वा थाना के सहयोग से ग्राम-डटमा में बसंत चौधरी के घर पर छापामारी की गई। वहां से मोबाईल से भरा हुआ बोरा बरामद हुआ। कांड के अभियुक्त बसंत चौधरी एक सफेद रंग की मोटरसाईकिल को लेकर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता

  • कृष्णा चौधरी, पिता राजेन्द्र चौधरी ग्राम-भागोडीह, थाना-मझिआंव, जिला-गढ़वा
  • मुकेश कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता-सुरेन्द्र चौधरी, ग्राम-सोहबरीया, थाना-मेराल, जिला- गढ़वा

कांड में बरामद सामान

  • दो बोरी में भरा हुआ सीलबंद सैमसंग, विवो, वनप्लस, आईक्यू, रियलमी, नथिंग इनफिनिक्स, पोको, रेडमी, मोटोरोला, ओप्पो, आईटेल कंपनी का 96 मोबाईल फोन
  • कांड में चोरी गये मोबाईल का उपयोग अभियुक्तों द्वारा किया जा रहा था। 4 मोबाईल फोन (कुल जब्‍त मोबाईल फोन की सं0-100 और अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख रुपये)। इस कांड में चोरी गये मोबाईल का 2 खाली डिब्बा।

छापमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  • नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा
  • पु०नि० सुनिल कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक, मझिआंव अंचल
  • पु०अ०नि० आकाश कुमार, थाना प्रभारी, मझिआंव थाना
  • पु०अ०नि० चंदन प्रधान, मझिआंव थाना (कांड के अनुसंधानकर्ता)
  • स०अ०नि० आलोक कुमार, बैठा, मझिआंव थाना
  • आ0-512 नीरज कुमार पाण्डेय, मझिआंव थाना
  • आ0-338 प्रभात कुमार बैठा, मझिआंव थाना
  • चा0आ0-965 मिथलेश तिवारी, मझिआंव थाना
  • चा0आ0-944 विक्रांत कुमार मझिआंव थाना
  • आ0-07 नरेश मांझी, तकनीकी शाखा, गढ़वा
  • आ0-331 श्याम बिहारी यादव, तकनीकी शाखा, गढ़वा

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX