निर्वाचन कार्य में लगे अफसर कर रहे थे बातचीत, हुए सस्पेंड, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। निर्वाचन कार्य में लगे अफसर बातचीत कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया। उन्‍होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इसके लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

श्री कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण से सम्बन्धित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कर्रवाई करने का निर्देश है।

सोमवार यानी 11 नवंबर को कार्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी/सदस्यों के साथ मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्‍तव बातचीत कर रहे थे। इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन माना गया।

इस मामले में श्री श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया गया। इनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुघार तथा राजभाषा विभाग को वापस करने का निर्देश दिया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX