
- जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने की समीक्षा
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से ई विद्यावाहिनी में प्रतिदिन अपलोड करें। उक्त निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो और जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर की संयुक्त अध्यक्षता में 29 नवंबर को आहूत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए। इसमें एजेंडावार विभिन्न बिंदुओं की विद्यालय, संकुल और प्रखंडवार समीक्षा की गई।
विद्यालय के शिक्षकों के बेस्ट प्रैक्टिस और केश स्टडी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन से संबंधित विद्यालयवार टोला टैगिंग करते हुए 2 दिसंबर, 2024 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उक्त से संबंधित प्रपत्र विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है।
शिशुपंजी अद्यतन कर 4 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक प्रबंध पोर्टल पर विद्यालय द्वारा शिशुपंजी अद्यतन कर उपलब्ध कराने और 4 से 8 जनवरी, 2025 तक प्रबंध पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति ग्रेडिंग और पुनर्गठन जिन विद्यालयों का अद्यावधि तक पूर्ण नहीं हुआ है, अगले सप्ताह तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय प्रबंधन सीमित के सदस्यों के प्रशिक्षण से संबंधित प्रशिक्षण सभी बीआरपी, सीआरपी मास्टर ट्रेनर को उपलब्ध कराया गया।
विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के आपार आईडी पंजीकरण विद्यालय को निर्धारित समयानुसार कराने के लिए निर्देशित किया गया। सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय ग्रांट सभी विद्यालयों को एसएनए खाता में उपलब्ध करा दिया गया है। नियमानुसार विद्यालय खर्च कर राशि का सामंजन करने का आदेश दिया गया।
सभी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय विजिट या निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से ई विद्यावाहिनी में प्रतिदिन अपलोड सुनिश्चित किया जाय। मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस 51969 में प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में विनय बंधु कच्छप, प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जयनाथ महतो, बीईईओ, भंडरा, सेन्हा, अरविंदा कुमारी, बीईईओ, कूड़ु, कैरो, एमलीन सुरीन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, आकाश कुमार, क्षेत्र प्रबंधक, अनिल सिंह, प्रभारी जिला अकांउंटेंट, प्रशान्त कुमार सहित सभी बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, एमआइएस और अकांउंटेंट उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX