स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत 2 से गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज मैदान में क्रिकेट मैच

झारखंड
Spread the love

  • हिस्‍सा लेंगी 8 टीमें, मतदाता जागरुकता पर रहेगा ज़ोर

पलामू। विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कराने व इस कार्य के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा रहा है। यह 2 और 3 नवंबर को गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज के मैदान में दोपहर 3 बजे से होगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

एक-एक टीम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पत्रकार एकादश की होगी। अन्य चार टीम का निर्धारण जिला खेल कार्यालय के सहयोग से किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सभी से सहयोग की अपील की है।

श्री रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस लाइन स्टेडियम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पुलिस के सभी लोग व मीडिया के प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से लोगों को 13 नवंबर को मतदान करने को लेकर प्रेरित करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj