रांची। यात्री सुविधा से जुडे मुद्दों पर झारखंड चैंबर भवन में 22 नवंबर को बैठक हुई। इसमें रांची रेलवे स्टेशन पर बैगेज स्कैनिंग के दौरान प्रवेश और निकास द्वार पर लगने वाली लंबी जाम से यात्रियों को होने वाली कठिनाई सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। कहा गया कि रेलवे स्टेशन में प्रवेश के लिए एकमात्र द्वार होने से यात्रियों की लंबी कतारें लग रही है।
प्रवेश द्वार पर स्थापित एक अतिरिक्त बैगेज स्कैनर खराब होने के कारण एक ही बैगेज स्कैनर से स्कैनिंग हो पा रही है, जिसमें विलंब के कारण कई बार यात्रियों के ट्रेन छूटने की आशंका बनी रहती है। आवश्यक है कि स्टेशन के मुख्य द्वार के पास प्रवेश के अन्य बंद पडे गेट खोले जायें, ताकि यात्री आसानीपूर्वक स्टेशन में प्रवेश कर सकें। रांची रेलमंडल में चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि और रेलवे उप समिति के चेयरमेन संजय अखौरी ने डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा को पत्राचार कर इसपर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से सिटी बस चलाने को भी जरूरी बताया। चैंबर द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया कि रांची रेलवे स्टेशन के पार्किंग के पास से प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी भी निरंतर खराब रहती है, जिससे यात्री सीढी से प्लेटफॉर्म तक जाने को विवश होते हैं।
इस दौरान सीनियर सिटीजन और महिलाओं को विशेष परेशानी होती है। यहां से प्रवेश करनेवाले यात्रियों की कोई जांच भी नहीं होती है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अनुचित है। यह आग्रह किया गया कि रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के समक्ष होनेवाली असुविधा के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई की जाय। साथ ही, खराब पडे बैगेज स्कैनर की मरम्मती भी अतिशीघ्र कराई जाय, ताकि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के सभी मानकों पर ठोस कार्रवाई हो सके। यात्री सुगमतापूर्वक स्टेशन में प्रवेश और निकास कर सकें।
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, शैलेष अग्रवाल और अमित शर्मा उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX