सीसीएल से नवंबर में 96 कर्मी रिटायर, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल से नवंबर, 2024 में 96 कर्मी रिटायर हुए। मुख्‍यालय से 6 कर्मी सेवानिवृत्‍त हुए। कंपनी मुख्‍यालय सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में समारोह आयोजित कर उन्‍हें भाव‍भीनी विदाई दी गई। सभी के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्‍म ‘सम्‍मान समारोह’ के दौरान प्रदर्शित किया गया।

सीसीएल मुख्‍यालय, रांची के विभिन्‍न विभागों से महाप्रबंधक (एमएम) श्याम नारायण महतो, महाप्रबंधक (एचआरडी) रमाकांत पांडेय, मुख्य प्रबंधक (ईएंडएम) प्रफुल्ल नारायण राय, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) राकेश कुमार दराद, सब इंजीनियर (ईएंडएम) महादेव राम, वरीय भंडारपाल गणेश कुमार तिवारी, ओएस ए-1, पीएंड आईआर विभाग श्रीमती पुष्पा लकड़ा, मुख्य फार्मासिस्ट ए-1 राजदेव सिंह, ओएस ए-1 चंदेश्वर सिंह और सहायक रिगमैन, लपंगा ड्रिलिंग कैंप जगेश्वर बेदिया रिटायर हुए।

सीसीएल परिवार की ओर से ‘सम्‍मान समारोह’ का आयोजन कर उन्‍हें विदाई दी गई। इस अवसर पर सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश कुमार झा सहित अन्य विभागों के महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के परिवारजन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों से कहा कि आप सभी लोग अपनी मेहनत, समर्पण और निष्ठा से ना सिर्फ कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि कंपनी की पूरी तरह से कायाकल्प किया है। जीवन की दूसरी पारी में व्यायाम, तीर्थाटन, देश भ्रमण, सामाजिक कार्य के साथ-साथ अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें।

निदेशकों ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को याद करते हुए उनकी इस यात्रा के सुखद समापन पर शुभकामनाएं और दूसरी पारी की बधाई दी। मंच का संचालन और धन्‍यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्षा (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX