
- बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के बच्चे पुरस्कृत
रांची। सीएमपीडीआई में 50वाँ कोल इंडिया स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया गया। सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने कोल इंडिया ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद सीआईएल कारपोरेट गीत गायन हुआ। मौके पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कंपनी के कर्मियों के बच्चे पुरस्कृत किए गए।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि आज हम न केवल कोल इंडिया के पांच दशक पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, बल्कि इस संस्थान के द्वारा राष्ट्र सेवा और विकास में अभूतपूर्व योगदान का भी जश्न मना रहे हैं। हमारी कंपनी स्थापित करने का उद्देश्य न केवल कोयला उत्पादन करना था, बल्कि यह सुनिष्चित करना भी था कि हम अपने समुदायों और राष्ट्र के लिए ऊर्जा के स्थायी स्रोत प्रदान करें। कोयला उद्योग की भूमिका ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ रोजगार, विकास और स्थिरता के अवसर भी उत्पन्न करना भी है।
श्री कुमार ने कहा कि देश की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर चलते हुए कोल इंडिया ने वर्ष 2023-24 में अपना अब तक का सर्वाधिक लगभग 774 मिलियन टन उत्पादन का रिकार्ड हासिल किया। वर्ष 2024-25 के लिए 838 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। आने वाले वर्षों में हमें नई तकनीकों और प्रक्रियाओं को अपनाने की जरूरत है ताकि हम अपने उत्पादन को अधिक प्रभावी और पर्यावरण हितैषी बना सके। उन्होंने सभी कर्मियों से परस्पर समर्थन करने और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने की अपील की।
यह हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस वर्ष कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को कारपोरेट और व्यक्तिगत/समूह श्रेणी के 8 पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। कोल इंडिया (मुख्यालय)-कोलकाता में 3 नवंबर, 2024 को कारपारेट श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के अंतर्गत कोरबा ड्रिलिंग कैम्प को सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग शिविर के लिए ‘गवेषण पुरस्कार’, सीएसआर व्यय में एमसीएल के साथ संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार और स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम पुरस्कार, व्यक्तिगत और समूह पुरस्कार श्रेणी में महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे को ‘सीएमपीडीआई के सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष’ का पुरस्कार दिया जाएगा।
क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवेश्वर के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर को ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय निदेशक’ का पुरस्कार, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती को ‘व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार, महाप्रबंधक (एसएंडटी) एके मिश्रा, महाप्रबंधक (खनन) धीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन) मिलन सेन एवं सोमेश कुमार, उप प्रबंधक (खनन) मयंक अहूजा को ‘विशेष योगदान पुरस्कार’, जबकि प्रबंधक (पर्यावरण) डॉ अमरजीत सिंह, प्रबंधक (सिविल) फराह नवाज एवं नवीन कुमार को प्रतिष्ठित ‘एन कुमार इनोवेशन अवार्ड’ से सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके पूर्व श्री कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएमपीडीआई के कर्मियों के बच्चे एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj