बीमा योजना लागू होने पर शिक्षकों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को किया सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

  • एमएसीपी लागू करने के लिए पहल करने की मांग

जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के पदधारियों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में मिलकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ ने मंत्री को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने पर शिक्षक नेता सुनील कुमार के नेतृत्व में मंत्री का सम्‍मान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले शिक्षक नेता सुनील ने 31 जनवरी, 2021 को पटमदा में आयोजित एक कार्यक्रम में खुले मंच से मेरे सामने स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की थी। तब से सैकड़ों बार इसे लागू करने के लिए वे मुझसे मिल चुके हैं। हर बार मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि यह जरूर लागू होगा। डेढ़ वर्ष पूर्व मैंने उन्हें कहा था कि यह जब भी लागू होगा, तब एमओयू का गवाह बनने के लिए आपको भी आमंत्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री कुमार ने मंत्री से शिक्षकों के लिए एमएसीपी योजना लागू करने और 8 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे पारित कराने के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने की मांग की। इसपर मंत्री ने कहा कि इस मांग पर पूर्व में भी शिक्षक संघ के अनुरोध पर वे पहल कर चुके हैं। पुनः इसे कैबिनेट से पारित कराने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार प्रसाद, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, संजय केसरी, माधिया सोरेन, भूरका बिहार बेसरा, कमलेश्वर कुमार, सुब्रतो कुमार मल्लिक, अरुण झा, अजय मल्होत्रा, देवाशीष सोरेन, मधुसूदन, जगदीश महतो, राजेश मिश्रा, अनिल राय, मनोज कुमार, मनोरंजन चटर्जी समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj