पत्थरबाजों से निपटने के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बताए ये उपाय

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। हाल के दिनों में पूजा पंडाल, जुलूस सहित अन्‍य धार्मिक कार्यक्रमों में पत्‍थबाजी होने की घटना सामने आई है। इसे लेकर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। हालांकि घटना में कमी नहीं आ रही है। आरएसएस प्रमुख मोहन  भागवत ने पत्‍थरबाजों से निपटने के उपाय भी बताए हैं।

नागपुर में आरएसएस के स्‍थापना दिवस समारोह में मोहन भागवत ने कहा कि कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार की चीजें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जाती है उसे यहां बताना भी अभद्रता होगी, इतना वीभत्स होता है। संस्कार खत्म होने का एक बड़ा कारण यह भी है। इसलिए इसपर नियंत्रण के लिए कठोर कानून की आवश्यकता है।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि बलहीनों को कोई नहीं पूछता, बलवानों को विश्व पूजता। जब भारतवर्ष कमजोर था, तब हमारे लोगों का अपमान होता था। अब भारत की शक्ति बढ़ी है तो भारतीयों की प्रतिष्ठा भी बढ़ गयी है।

श्री भागवत ने कहा कि शक्ति की साधना करना, दुर्बल नहीं रहना, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक सब प्रकार का बल चाहिए। अपने मन, वाणी, कार्य से किसी की आस्था का, धार्मिक स्थान का, किसी संत का, महापुरुष का, संतों का अपमान न हो इसका ध्यान अपने व्यवहार में रखना चाहिए।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि पत्थरबाजों की गुंडागर्दी नहीं चलने देनी है। गणेश महोत्सव के दौरान कई जगह पत्थरबाजी हुई। जबतक पुलिस आती है तबतक समाज को भुगतना पड़ता है। इसलिए हमारे समाज को स्वयं तैयार रहना चाहिए और पत्थरबाजी का जवाब देना चाहिए। अपना और अपनी चीजों की रक्षा करना हमारा अधिकार है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj