रांची विश्वविद्यालय में अति‍थि शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी

झारखंड
Spread the love

रांची। लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में अति‍थि शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। इस मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि विवि प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही एवं संवेदनहीनता की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति बनी हुई है। इससे अतिथि शिक्षकों में भारी गुस्सा एवं नाराजगी है।

इस दौरान अतिथि शिक्षकों की मांगों पर अब तक समुचित कार्रवाई नहीं होने से विवि प्रशासन से बीच-बीच में नोंक-झोंक भी हो रही है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है। शिक्षकों की जेब खाली है। हमारी विवि प्रशासन हमारे जीवन और हमारी संस्कृति से खिलवाड़ कर रहा है।

झारखंड प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. धीरज सिंह “सूर्यवंशी” ने कहा कि पूरे मामले में कुलाधिपति संतोष गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप कर लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान कराने का आग्रह किया। सकारात्मक पहल कर अतिथि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं का न्यायोचित निष्पादन कराए जाने की भी मांग की।

डॉ. धीरज सिंह ने कहा कि उर्दू विभाग की अतिथि शिक्षिका तसनीमा परवीन की असामयिक मृत्‍यु समुचित इलाज के अभाव में हो गयी। उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन-आंदोलन की अध्यक्षता अरविंद प्रसाद ने की। संचालन प्रो. (डॉ.) धीरज सिंह “सूर्यवंशी” ने की। शनिवार को आंदोलन में शिव कुमार, आलोक उत्पल, विकास कुमार, निहारिका महतो, डॉ.पूनम सिन्हा, तल्हा नदवी, सचिन साहू, रिंकी, डॉ. आशीष, शुभम, सबीएल लकड़ा, सुमित, सुजीत, डॉ. रीना, स्वरूपा, निहाल टोप्पो, अनीश अतुल, सूरज विश्वकर्मा, डॉ. अणिमा प्रसाद, सुल्ताना परवीन सहित अन्‍य शिक्षक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj