अब 14 नवंबर को निकाला जाएगा सिख समाज का नगर कीर्तन

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की तारीख में परिवर्तन किया गया है। इसे लेकर 19 अक्टूबर, को दोपहर 3.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड में बैठक हुई। मौके पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगर कीर्तन निकालने की तिथि में परिवर्तन करने पर सहमति बनी।

इसमें गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा स्टेशन रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हटिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कडरू, सिख सेवा सोसाइटी, सिख सेवक जत्था, गुरु नानक स्कूल पीपी कंपाउंड, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े एवं रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में चुनाव आयोग का सम्मान और लोकतंत्र में आस्था रखते हुए नगर कीर्तन की तारीख 13 नवंबर की जगह 14 नवंबर करने का मत रखा। इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि सिख समाज ने लोकतंत्र में आस्था रखते हुए और चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए स्वयं तिथि में बदलाव कर मानवता का धर्म निभाया है, ताकि चुनाव आयोग को तिथि बदलने से होने वाली परेशानी ना हो। अब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में निकाले जाने वाला नगर कीर्तन 13 नवंबर की जगह 14 नवंबर को निकाला जाएगा। यह कृष्णा नगर कॉलोनी से दोपहर 2.30 बजे निकलेगा और रात 9 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगा।

बैठक में सरदार गुरमीत सिंह, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, नवजोत सिंह रूबल, त्रिलोचन सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गगनदीप सिंह, ध्यान सिंह, गुरदीप सिंह, हरगोविंद सिंह, हरीश मिढ़ा, हरप्रीत सिंह, इंदर मिढ़ा, परमजीत भसीन, सुरिंदर पाल सिंह पाली, हरजीत सिंह होरा, हरजीत सिंह, स्विंकी, बसंत काठपाल, रमेश पपनेजा, रणबीर सिंह, गुरिंदर सिंह, रणजीत सिंह, हरबिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरदीप सिंह, रूलदा सिंह, प्रभदीप सिंह, कर्नल विजय सिंह, कुलतार सिंह एवं मनप्रीत सिंह उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *