एम्‍स में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मना, रक्‍तदाता सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। एम्स देवीपुर में देवघर सदर अस्पताल के रक्त केन्द्र के सहयोग से  राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया मंगलवार को गया। इसका उद्घाटन एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, उप-निदेशक अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथियों प्रो. डॉ हरमिंदर सिंह, प्रो. डॉ प्रतिमा गुप्ता, प्रो. डॉसी. वसंत कल्याणी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विधु विबोध, डॉ. इंद्रनील दास ने किया।

कार्यकारी निदेशक और उप निदेशक (प्रशासन), संकाय, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों और दर्शकों ने नियमित रूप से रक्तदान करने की शपथ ली। स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व बारे में दूसरों के बीच जागरुकता फैलाने और किसी को जरूरत होने पर रक्तदान करने की भी शपथ ली। नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सम्मानित किया गया।

शिविर में 50 से अधिक स्वयंसेवक रक्तदान के लिए पहुंचे, जिनमें से 35 को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। रक्तदान शिविर में संकाय, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों और अन्य स्वयंसेवकों द्वारा स्वेच्छा से 35 यूनिट रक्तदान किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj