छठ घाट की साफ सफाई में जुटी नगर परिषद

झारखंड
Spread the love

चक्रधरपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए चक्रधरपुर नगर परिषद जोर-शोर से सफाई अभियान शुरू कर दिया हैं। शनिवार को परिषद ने जेसीबी की मदद से पुरानी बस्ती सीढ़ी नदी घाट और घाट तक जाने वाले रास्ते व उसके आसपास जमे कचड़े की सफाई शुरू की। प्रत्येक वर्ष चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा छठ घाट की सफाई की जाती हैं।

चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा दीपावली से पूर्व छठ घाटों की साफ-सफाई कराने शुरू कर दिया, ताकि छठ पर्व में छठव्रतधारियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा सीढ़ी नदी घाट के अलावा, बालू घाट, दंदासाई नदी घाट तथा थाना नदी घाट की सफाई की जाती हैं। चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा छठ घाट की सफाई के दौरान भाजपा नेता संजय पासवान और जोगेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे।

संजय पासवान ने बताया कि इस बार चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा पहले ही छठ घाटों की सफाई कराने शुरु कर दिया, ताकि छठ के समय कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कल से चक्रधरपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी छठ घाटों की सफाई कार्य में जुट जाएंगे। कर्मचारियों द्वारा छठ घाट के आसपास जमे कचड़ा की सफाई के साथ-साथ जहां भी झाड़ियों उगी हैं, उसकी सफाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj