देर रात डीसी और एसएसपी ने चेकपोस्‍ट का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने देर रात मुरी एवं दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। विधानसभा सभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग कराने के निर्देश दिए।

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची उपायुक्त  वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा देर रात मुरी झारखंड बंगाल बॉर्डर चेकपोस्ट एवं दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार भी उपस्थित थे।

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, नकदी की धर-पकड़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये।

उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मौजूद थाना प्रभारी सिल्ली को निर्देश देते हुए कहा की अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असमाजिक तत्वों इत्यादि पर विशेष नजर रखें, ताकि निर्वाचन की शुद्धता बनी रहे।

जानकारी हो कि‍ विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करते हुए निर्वाचन की शुद्धता बनाए रखने तथा चुनाव प्रचार के अत्यधिक व्यय, नकद एवं सामग्री के माध्यम से वोट के लिए प्रलोभन, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असमाजिक तत्वों इत्यादि पर निर्वाचन के दौरान रोकथाम एवं व्यय अनुश्रवण पर निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj