ड्रोन जनजीवन के सभी क्षेत्र के लिए अत्‍यंत उपयोगी है : प्रो अभय कुमार

झारखंड
Spread the love

गोस्सनर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रांची। गोस्सनर कॉलेज के आईक्यूएसी और जियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 अक्‍टूबर को किया गया। यह दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहला सत्र तकनीकी और दूसरा कार्यशाला पर आधारित था। कार्यशला का विषय ‘जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम और मैपिंग में ड्रोन तकनीक का उपयोग’ था।

तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता बीआईटी मेसरा के कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर अभय कुमार ने ड्रोन की बनावट, प्रकार और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि ड्रोन की उपयोगित सिर्फ शादी-पार्टी तक ही सीमित नहीं है। ड्रोन जनजीवन के सभी क्षेत्र यथा कृषि, व्यापार, परिवहन (ड्रोन टैक्सी), रक्षा, चिकित्सा, माइनिंग, टाउन प्लानिंग, माइनिंग मोनेट्रिंग, जल प्रदूषण और भू सर्वेक्षण आदि के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।

प्रोफेसर कुमार ने कहा कि ड्रोन डीजीसीए रूल के अंतर्गत कार्य करता है। ग्रीन जोन में कार्य करने की स्वतंत्रता है। वहीं रेड जोन/ प्रतिबंधित जोन में इसके लिए कुछ आवश्यक मानक निर्धारित किए गए हैं। झारखंड की खदानों में बाहर के कर्मी माइनिंग सर्वे का कार्य कर रहे हैं। झारखंड के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

कार्यशाला सत्र में ड्रोन ट्रेनर अभिनव कुमार ने ड्रोन की बारीकियों से परिचित कराते हुए कहा कि ड्रोन पायलट बनकर युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं। डीजीपीएस रूल के तहत दसवीं पास कोई भी भारतीय नागरिक एक सप्ताह या चालीस घंटे की ट्रेनिंग लेकर लैंड मेजर का कार्य कर सकता है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

मौके पर महाविद्यालय की प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ति‍ ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग जनजीवन के सभी क्षेत्र में हो रहा है। 

आगत अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ अमरेशचंद्र मिश्र ने किया। कार्यकम का संचालन प्रो नवल लुगुन और आभार ज्ञापन डॉ अभिषेक तोपनो ने किया।

मौके पर जियोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक प्रो सीआर नवल लुगुन, प्रो श्यामलाल सिंह, प्रो अभिषेक तोपनो, बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ मृदुला खेस, डॉ शशि तोपनो, शिक्षक सचिव डॉ प्रदीप गुप्ता, प्रो पूनम टेटे, प्रो शिशिर, प्रो धनंजय सहित जियोलॉजी, बॉटनी और केमेस्ट्री विभाग के सभी विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj