रांची। डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने विद्यालय के बच्चों के साथ निवारणपुर स्थित अनाथाश्रम में रहने वाले बच्चों से मुलाकात की l वहां रहने वाले बच्चों से बातकर विद्यालय के छात्र भावुक हो गए। माता – पिता एवं अभिभावकों के बिना जीवन यापन कर रहे अनाथों की पीड़ा का अनुभव किया।
इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में आयोजित दीप सज्जा प्रतियोगिता के उपयोग में लाए गए पांच सौ से अधिक आकर्षक रूप से सजे दीपक वहां रहने वाले बच्चों को दिए। इसके अलावे विद्यालय परिवार की ओर से वहां के बच्चों को विभिन्न प्रकार के फल और मिठाइयां भी दिए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अनाथालयों में रहने वाले बच्चे भी हमारे ही समाज के अंग हैं। उनके प्रति हमारी संवेदना और उन्हें स्नेह प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हम अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी चाहिए कि समय समय पर हम अपने बच्चों को वृद्धाश्रमों, गौशालाओं, अस्पतालों आदि में ले जाएं जिससे उन्हें देश और समाज की स्थिति की जानकारी मिले। उनके मन में सामाजिकता तथा राष्ट्रीयता की भावना विकसित हो सके। उन्होंने आगे कहा कि देश को समझने के लिए ऐसी यात्राओं का होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में जूनियर विंग की प्रभारी डॉ. जया जायसवाल के अतिरिक्त नलिनी, कविता मुखर्जी, रजनी सिंह, दीपक कुमार आदि विद्यालय के शिक्षक शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj