रांची। बड़ी खबर आ रही है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट जारी कर राज्य के सभी उपायुक्तों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है। कहा है कि नियम सख्ती से लागू हो और दोषियों पर मुकदमा दर्ज करें।
आदेश मिलते ही उपायुक्तों ने इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इधर, सीएम के इस आदेश से झारखंड की राजनीति गरमा गयी है। ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने के वादे के साथ फॉर्म भरवा रही भाजपा बिफर गयी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। श्री मरांडी ने कहा है कि मैं खुद गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाऊंगा, सरकार मुकदमा दर्ज कराती है, तो करे।
सीएम हेमंत ने झामुमो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सभी उपायुक्तों को फॉर्म भरवाने के मामले में संज्ञान में लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि सभी उपायुक्त संज्ञान लें और सुनिश्चित करें कि चुनाव आयोग के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।
झारखंड में किसी को केंद्रीय चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ने की आजादी नहीं है। सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें।