* माय और माटी का संघर्ष
* सर्वांगीण विकास है लक्ष्य
रातू। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला बीरेंद्र भगत ने कहा कि हटिया के निर्दलीय प्रत्याशी भरत कांशी धरती पुत्र हैं। पिछले कई वर्षों से माय और माटी के लिये संघर्ष कर रहे हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है।
उन्होंने विस चुनाव में उनकी जीत का दावा करते हुये कहा कि श्री कांशी के साथ जनता खड़ी है। श्रीमती भगत अरगोड़ा मैदान में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। श्री कांशी के नामांकन में हजारों लोग जुटे। वह काफी उत्साहित नजर आये। सभा में कई अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं और भीड़ को वोट में तब्दील करने का संकल्प लिया।
साधारण चुनाव नहीं : भरत
भरत काशी ने हुंकार भरते हुये कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है। यह माय और माटी की रक्षा का वक्त है। इससे प्रतिनिधित्व तय होगा। क्षेत्र को सजाने-संवारने का वादा करते हुये कांशी ने कहा कि जनता को सड़क-नाली में उलझा कर रखा गया है।
कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी दल का टिकट लेकर आये हैं। जबकि, वह जनता के टिकट से चुनाव में लड़ रहे हैं। श्री कांशी ने लोगों के विश्वास को बनाये रखने की वचन बद्धता दोहरायी।